यूपी चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आरएलडी ने अपनी सभी यूनिट भंग कीं, समीक्षा के लिए बनाई 3 सदस्यीय कमेटी
जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राज्य की सभी यूनिटों को भंग कर दिया है। पार्टी ने हालात की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर पार्टी में खूबियों-खामियां की समीक्षा शुरु कर दी है। इसी क्रम में जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में अपनी सभी कमेटियां और संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इस बात की जानकारी आरएलडी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है।
इसके अलावा पार्टी ने चुनावी नतीजों की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी में राजेन्द्र शर्मा, अश्विनी तोमर और जैनेन्द्र नरवार को शामिल किया गया है। कमेटी सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद चौधरी जयंत सिंह को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।
इस बीच आरएलडी के जीते हुए विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है। यह बैठक 21 मार्च को लखनऊ में होगी। दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में जयंत चौधरी भी हिस्सा लेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia