जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आईईडी हमला, 9 जवान घायल  

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस धमाके में नौ जवान घायल हुए हैं और उन्हें श्रीनगर शहर के आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा, विस्फोट स्थल पर तत्काल सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। क्षेत्र को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस
user

आईएएनएस

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के एक वाहन पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से किए गए हमले में नौ जवान मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस से कहा, "पुलवामा के अरिहल में सोमवार को 44 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती वाहन पर क्षेत्र से गुजरते वक्त एक आईईडी से लदे वाहन से हमला करने का असफल प्रयास किया गया।" उन्होंने कहा, "सभी जवान सुरक्षित हैं। कुछ घायल हुए हैं। सेना के काफिले पर हमले की रपटें आधारहीन हैं।"


पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस धमाके में नौ जवान घायल हुए हैं और उन्हें श्रीनगर शहर के आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा, विस्फोट स्थल पर तत्काल सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। क्षेत्र को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले ऐसी रपटें थी कि आतंकवादियों ने अरिहल गांव से सेना के दस्ते के गुजरते वक्त कैस्पर वाहन पर आईईडी से हमला किया है, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि सेना ने स्पष्ट किया कि क्षतिग्रस्त वाहन कैस्पर नहीं था, बल्कि अशोक लेलैंड का स्टालियन ट्रक था।

कैस्पर वाहन पर बारूदी सुरंगों का असर नहीं होता है और सेना इनका इस्तेमाल सैन्य काफिलों के आवागमन के दौरान कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में करती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia