धारा 370: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की खत्म हुई नजरबंदी, 7 महीने बाद अब होंगे रिहा
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त, 2019 को उमर अब्दुलाल और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला समेत राज्य के कई नेताओं को हिरासत में भेज दिया गया था। उमर पर आरोप था कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लोगों को भड़काने का काम किया था।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की हिरासत को खत्म कर दिया गया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने उमर अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश जारी किया। 7 महीने बाद अब उमर अब्दुल्ला रिहा होंगे। उन्हें श्रीनगर में पीएसए के तहत हिरासत में रखा गया था। इससे पहले उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रिहा किया गया था।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त, 2019 को उमर अब्दुलाल और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला समेत राज्य के कई नेताओं को हिरासत में भेज दिया गया था। उमर पर आरोप था कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लोगों को भड़काने का काम किया था।
उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला की याचिका पर इसी महीने सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से पूछा था कि अगले हफ्ते तक आप बताएं कि उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा रहा है या नहीं? इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर आप उमर अब्दुल्ला को रिहा कर रहे हैं तो उन्हें जल्द रिहा करें वरना उनकी हिरासत के खिलाफ उनकी बहन की याचिका पर हम सुनवाई करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia