जम्मू-कश्मीर: पुंछ हमले में आतंकियों को पनाह देने वाला हिरासत में, 2 महीने से अधिक समय तक दी थी शरण
पुंछ में सैन्य वाहन पर हुए हमले के मामले में एक खुलासा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि नासिर नाम के व्यक्ति ने आतंकियों को दो माह तक अपने घर में रखा और उन्हें हमले के लिए पूरा समर्थन दिया।
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को शरण देने वाले स्थानीय व्यक्ति का पता लगा लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। आतंकवादियों की तलाश के दौरान सुरक्षा बलों ने निसार अहमद नाम के एक स्थानीय व्यक्ति का पता लगाया और हिरासत में लिया। उसने 20 अप्रैल को हमले को अंजाम देने से पहले दो महीने से अधिक समय तक आतंकवादियों को शरण दी थी।
आतंकवादियों ने पुंछ जिले के भाटा धुरियान क्षेत्र में घात लगाकर एक वाहन पर हमला किया था। हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे और एक गंभीर रूप से घायल हो गया थ। मारे गए जवानों के हथियार लेकर आतंकी फरार हो गए थे।
जैश-ए-मुहम्मद आतंकी संगठन ने खुद को पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट बताते हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। तलाशी अभियान के दौरान हिरासत में लिए गए 50 लोगों से पूछताछ के बाद आतंकवादी का सुराग मिला।
सूत्रों ने कहा, पूछताछ के बाद, नासिर अहमद ने कबूल किया कि उसने सेना के जवानों पर हमले से पहले दो महीने से अधिक समय तक आतंकवादियों को शरण दी थी।
सेना के उधमपुर मुख्यालय उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को दूसरी बार तलाशी अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia