सोपोर धमाके का वीडियो आया सामने, यूरोपीय संसद के सदस्यों के कश्मीर दौरे से पहले आतंकियों ने ऐसे फैलाई दहशत

जम्मू-कश्मीर के पोपोर में हुए ग्रेनेड धमाके में करीब 20 लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक महिला भी शामिल थी। धमाके के बाद मौके पर चारों तरफ चीख पुकार मच गई थी। धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर लिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में यूरोपीय संसद के सदस्यों के दौरे से ठीक एक दिन पहले सोमवार को आतंकियों ने सोपोर में ग्रेनेड धमाका कर दहशत फैलाने का काम किया था। सोपोर में बस स्टैंड के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड से धमाका किया। धमाके का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख जा सकता है कि कैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर दहशत फैला दिया है। वीडियो में आप ग्रेनेड धमाके को देख सकते हैं।

ग्रेनेड धमाके में करीब 20 लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक महिला भी शामिल थी। धमाके के बाद मौके पर चारों तरफ चीख पुकार मच गई थी। धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर लिया था और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने सोपोर में बस स्टैंड पर आम नागरिकों पर ग्रेनेड फेंक कर निशाना बनाया।


इससे पहले श्रीनगर के करन नगर इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक टीम पर एक ग्रेनेड फेंक दिया था। जिसमें 6 जवान घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया था कि हमला उस वक्त हुआ था, जब सीआरपीएफ की 144वीं बटालियन की टीम एक नगर के व्यस्त काकासराय इलाके में जांच चौकी पर तैनात थी। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी भी की थी।

इससे पहले 18 अक्टूबर को सोपोर में ही आतंकियों ने सेब के एक ट्रक को आग के हवाले करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय नागरिकों के विरोध के चलते आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो गए थे। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए थे।


पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की ओर से दहशत फैलाने के लिए सेब कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले 21 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकियों ने राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही सेब से भरा ट्रक जला भी दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Oct 2019, 12:10 PM