जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक और बड़ा बयान, बोले- मंगलवार तक का करें इंतजार
कश्मीर में मौजूदा हालात के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों और खुफिया प्रमुख से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने अधिकारियों से कश्मीर के मौजूदा हलाता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।
जम्मू-कश्मीर में असमंजस और हदशत के माहौल के बीच प्रदेश के राज्यपाल सत्यापाल मलिक एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “संसद का सत्र चल रहा है, आगे कुछ दिनों तक और चलेगा। जो कुछ भी होगा गुप्त तरीके से नहीं होगा। सोमवार या मंगलवार तक प्रतीक्षा करें। यहां हालात सामान्य हैं, सिर्फ अफवाह फैल रही है। कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अनावश्यक घबराहट पैदा की जा रही है।”
कश्मीर में मौजूदा हालात के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों और खुफिया प्रमुख से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने अधिकारियों से कश्मीर के मौजूदा हलाता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के हालात पर राज्यपाल का बयान- ‘कल क्या होगा मुझे नहीं पता, पीएम और गृहमंत्री ने कुछ नहीं बताया’
शनिवार को भी सत्यपाल मलिक ने घाटी में मौजूदा हालात पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कल क्या होने वाला है उन्हें इसका अंदाजा नहीं है और यह मेरे हाथ में भी नहीं है। राज्यपाल ने यह बात विपक्षी नेता उमर अब्दुल्लाह और दूसरे लोगों से मुलाकात के बाद कही थी। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग उनसे मिलने आए, वे संतुष्ट होकर गए हैं। लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तानी आतंकी सीमापार भारत में घुसने की फिराक में हैं।
सत्यापाल मलिक ने कहा था, “मैंने सबसे बात की। दिल्ली में भी बात की, लेकिन किसी ने भी मुझे कोई ऐसा संकेत नहीं दिया कि क्या होने वाला है। कोई कह रहा है कि राज्य के तीन टुकड़े होने वाले हैं, कोई कह रहा है कि आर्टिकल 35ए और 370 का मामला है। लेकिन न तो प्रधानमंत्री ने और न ही गृहमंत्री ने इस बारे में मुझसे कोई बात की है।”
राज्यपाल सत्पाल मलिक ने कहा था, “यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। बहुत से आतंकी सीमा पार बैठे हैं और भारत में घुसने की ताक में हैं। इनमें से कई सुसाइ़ड बॉम्बर हैं। अगर कुछ होता है तो इसका असर पूरे देश पर होगा। हम इससे ही बचना चाहते हैं।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Amit Shah
- Omar Abdullah
- PM Narendra Modi
- Governor Satyapal Malik
- Jammu and Kashmir
- Kashmir Valley
- जम्मी-कश्मीर
- कश्मीर में मौजूदा हालात
- घाटी में तनाव