जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद, 3 दिन बाद एनकाउंटर खत्म
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लैंगेट इलाके के क्रालगुंद गांव में शुक्रवार को आतंकियों के छिपने होने की खबर मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बल जैसे ही आतंकियों को पास पहुंचे आतंकियों ने फारिंग शुरू कर दी थी।
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में तीन दिनों से आतंकियों से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी पानी ने कहा कि दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 और राज्य पुलिस के 2 जवान शहीद हुए हैं। एसपी ने कहा कि घनी आबादी होने चलते मुठभेड़ में इतना वक्त लगा।
हंदवाड़ा के लैंगेट इलाके के क्रालगुंद गांव में शुक्रवार को आतंकियों के छिपने होने की खबर मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बल जैसे ही आतंकियों को पास पहुंचे आतंकियों ने फारिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ में शनिवार को सीआरपीएफ के 2 और राज्य पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की भी मौत हो गई थी।
यह आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को पनाह देने वाले 2 घर तबाह हो गए हैं।
इस मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान विनोद कुमार के घर पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मातम पसरा है। लोग उनके घर पर पहुंच रहे हैं। वहीं, उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
14 फरवरी को पुलवामा के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद घाटी में बड़े स्तर पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक इस तरह के ऑपरेशन ने में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी मारे जा चुके हैं। हालांकि इन मुठभेड़ों को दौरान कई सुरक्षा बल शहीद भी हुए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Mar 2019, 11:23 AM