जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, बढ़ते आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल रहने का लगाया आरोप

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं से चिंतित हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद भी वहां आतंकवाद को रोकने में विफल रही है।

फोटो: सोशल मीाडिया
फोटो: सोशल मीाडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र शासित प्रदेश में ‘‘बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर’’ शुक्रवार को गंभीर चिंता व्यक्त की और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बावजूद यहां आतंकवाद को रोक पाने में विफल रहने का आरोप लगाया।

पार्टी ने बीजेपी पर आतंकवाद, बेरोजगारी, निर्वाचित सरकार को सशक्त बनाने और राज्य का दर्जा बहाल किए जाने जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का भी आरोप लगाया।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं से चिंतित हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद भी वहां आतंकवाद को रोकने में विफल रही है। वह आतंकवाद, बेरोजगारी और राज्य का दर्जा बहाल करने जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही है।’’

उन्होंने बृहस्पतिवार को किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या किए जाने की घटना की भी निंदा की तथा ‘‘आतंकवाद पर अंकुश लगाने में केंद्र सरकार की असमर्थता’’ को लेकर सवाल उठाया।

शर्मा ने भाजपा नेताओं पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के बजाय विधानसभा में ध्यान भटकाने वाली रणनीति अपनाने का आरोप लगाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia