जम्मू-कश्मीर: बारामूला में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान सेना का जवान शहीद, पुंछ में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर की फायरिंग
सेना का जवान, जिसकी पहचान गनर गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, बारामूला जिले के अग्रिम इलाके में 'ऑपरेशनल टास्क' करते समय शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकियों के खिलाफ एक ‘ऑपरेशनल’ के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सेना का जवान, जिसकी पहचान गनर गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, बारामूला जिले के अग्रिम इलाके में 'ऑपरेशनल टास्क' करते समय शहीद हो गए। जवान पंजाब के गुरदासपुर इलाके का रहने वाला था।
वहीं, पुंछ जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुंछ के खनेतर इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। वाहन में मौजूद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। शुक्रवार की गोलीबारी की घटना डेरा की गली से करीब 40 किलोमीटर दूर हुई है।
इसी जिले के डेरा की गली इलाके में 22 दिसंबर 2023 को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia