जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

बताया जा रहा है कि जैसे ही आतंकियों के ठिकाने वाले घर पर सुरक्षा बलों ने धावा बोला, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बोलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद से मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। मुठभेड़ सुबह 10.40 बजे के आसपास दयालगाम आवासीय इलाके में हुई। एक विशेष गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के सुरक्षा कर्मियों के एक दल ने रात में इलाके की घेराबंदी की थी।

बताया जा रहा है कि जैसे ही आतंकियों के ठिकाने वाले घर पर सुरक्षा बलों ने धावा बोला, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बोलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद से मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।


सीआरपीएफ के अधिकारी ने कहा, "आज (रविवार को) अनंतनाग के दयालगाम आवसीय इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, जिनके शवों को सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है।"

मुठभड़ खत्म होने के बाद इलाके में तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से आतंकवादियों के गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia