लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद से जुड़े दफ्तरों पर मुंबई-लखनऊ में आयकर विभाग का धावा
अभिनेता सोनू सूद से जुड़े कई दफ्तरों पर आयकर विभाग ने धावा बोला है। सूत्रों को मुताबिक मुंबई और लखनऊ में करीब आधा दर्जन दफ्तरों पर आयकर विभाग की टीमें पड़ताल कर रही हैं। सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद भी देश भर के जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं।
आयकर विभाग की कई टीमों ने अभिनेता सोनू सूद से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा दफ्तरों पर धावा बोला है। सूत्रों का कहना है कि मुंबई और लखनऊ में कई ऐसे दफ्तरों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं जो अभिनेता सोनू सूद से जुड़े हैं।
ध्यान रहे कि कोरोना महामारी के दौरान जब देश भर में अचानक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी तो सोनू सूद ने अलग-अलग शहरों में फंसे हजारों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया था। इसके बाद वे जरूरतमंदों को हर तरह की मदद कर रहे हैं। इनमें गरीब बच्चों को मोबाइल फोन, किताबें या पढ़ाई की अन्य सामग्री पहुंचाना हो या फिर इलाज करा रहे लोगों को दवाएं या अन्य जरूरी सामान। इसके अलावा वे पैसे से भी तमाम लोगों की मदद करते रहे हैं।
हाल ही में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोनू सूद को आम आदमी पार्टी के 'देश का मेंटर' कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है। इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी ने छात्रों को उनकी मर्जी का करियर चुनने में मदद देने की बात कही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia