इस्लामिक विद्वान मौलाना वहिदुद्दीन खान का निधन, कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में थे भर्ती
मौलाना वहीदुद्दीन खान को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उन्हें हाल ही में देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। इससे पहले उन्हें पद्म भूषण समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
वरिष्ठ इस्लामिक विद्वान और पूरी दुनिया में सम्मानित इस्लामिक लेखक मौलाना वहीदुद्दीन खान का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हाल में कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ही उन्होंने आखिरी सांसे लीं।
मौलाना वहीदुद्दीन खान को विश्व शांति के पैरोकारों में से एक माना जाता रहा है। उन्हें पवित्र ‘कुरान’ को समकालीन अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा भी उनकी कई किताबों को इस्लाम की सही जानकारी के लिए पूरी दुनिया में सम्मान दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के बधरिया गांव में साल 1925 को पैदा हुए मौलाना वहीदुद्दीन खान को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उन्हें हाल ही में देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। इससे पहले उन्हें पद्म भूषण समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia