क्या भारत में हार रहा है कोरोना, एक दिन में ठीक हुए रिकॉर्ड 11 हजार से अधिक लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि पिछले तीन दिनों में मरीजों के ठीक होने की दर 47.40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 11,264 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। अब तक 82,369 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच एक राहत देने वाली रिपोर्ट आई है। देश में भले कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख को पार कर गई है, लेकिन अब संक्रमितों के ठीक होने की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 11,264 कोरोना से संक्रमित लोग ठीक हुए हैं। यह एक दिन में ठीक हुए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 47.40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय कहा कि पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 11,264 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। साथ ही अब तक देश में कुल 82,369 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 14 दिनों में कोरोना मामलों के दोगुना होने का समय 13.3 दिन था, जो पिछले तीन दिनों में बढ़कर 15.4 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मृत्यु दर 2.86 प्रतिशत है। इसके साथ ही मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में 4.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 42.89 प्रतिशत से बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि मरीजों के अधिक संख्या में ठीक होने के कारण, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी शुक्रवार को 89,987 से घटकर 86,422 हो गई है। सभी सक्रिय मामले सक्रिय चिकित्सा देखरेख में हैं। आंकड़ों के मुताबिक 29 मई 2020 तक, आईसीयू में के 2.55%, वेंटीलेटर पर 0.48% और ऑक्सीजन के सहारे 1.96% कोविड-19 के मरीज हैं।

इसके अलावा देशभर में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के माध्यम से परीक्षण क्षमता बढ़ी है और अब तक कोरोना के लिए अब तक 36,12,242 लोगों के परीक्षण किए गए हैं, जबकि शुक्रवार को ही 1,26,842 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के माध्यम से जांच क्षमता भी बढ़ी है। एक अधिकारी ने कहा कि कुल मिलाकर कोरोना के लिए अब तक 36,12,242 टेस्ट किए गए हैं, जबकि अकेले शुक्रवार को 1,26,842 नमूनों की जांच की गई। देश में 1,58, 908 आइसोलेशन बेड, 20,608 आईसीयू बेड और 69,384 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड के साथ 942 कोरोना समर्पित अस्पताल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 May 2020, 10:18 PM