फिर लगा महंगाई का झटका! LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें क्या है नई कीमत
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई।
जनता को महंगाई का झटका लगा है। देश में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का दाम बढ़कर 1882.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इससे पहले 1875.50 रुपये था। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1732 रुपये हो गई है जो पहले 1725 रुपये थी। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1937 रुपये से बढ़कर 1944 रुपये हो गई है।
बीते लगातार दो महीने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती हुई थी। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता हुआ था। इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती हुई थी। इस दौरान घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
कहां कितनी है घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत?
बेंगलुरु - 1105.50 रुपये
हैदराबाद - 1,155.00 रुपये
लखनऊ - 1,140.50 रुपये
पटना - 1,201.00 रुपये
पुणे - 1,106 रुपये
उदरपुर - 1,134.50 रुपये
नोएडा - 1100.50 रुपये
गुरुग्राम - 1111.50 रुपये
भुवनेश्वर - 1129.00 रुपये
चंडीगढ़ - 1,112.50 रुपये
जयपुर - 1,106.50 रुपये
अमृसर - 1,144 रुपये
लुधियाना - 1,130 रुपये
इंदौर - 1,131 रुपये
भोपाल- 1,108.50 रुपये
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jul 2023, 8:34 AM