महंगाई, रुपये की गिरती कीमतों के बीच एक और झटका, देश का विदेशी पूंजी भंडार 9.15 करोड़ डॉलर घटा
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की पॉजीशन शामिल हैं।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले हफ्ते 9.15 करोड़ डॉलर घट गया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 5 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 399.60 अरब डॉलर रह गया था, जबकि उससे पिछले हफ्ते 28 सितंबर को विदेशी मुद्रा भंडार 400.52 अरब डॉलर था।
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की पॉजीशन शामिल हैं।
एफसीए आलोच्य सप्ताह में1.01 अरब डॉलर घटकर 375.23 अरब डॉलर रह गया।
हालांकि स्वर्ण भंडार 10.73 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.45 अरब डॉलर रह गया।
एसडीआर का मूल्य 43 लाख डॉलर घटकर 1.46 अरब डॉलर रह गया।
आईएमएफ में में देश की आरक्षित निधि 72 लाख डॉलर घटकर 2.46 अरब डॉलर रह गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- RBI
- आरबीआई
- रुपया
- डॉलर
- Dollar
- Indian Rupees
- US Dollar
- विदेशी पूंजी भंडार
- रुपया कमजोर
- Indian Foreign Exchange Reserves