पाक-चीन की साठगांठ देश सुरक्षा के लिए खतरा, टकराव की आशंका से नहीं कर सकते इनकार: सेना प्रमुख

आर्मी चीफ ने कहा है कि देश की सेना न सिर्फ पूर्वी लद्दाख में बल्कि उत्तरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट मोड में है। उन्होंने कहा कि सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है। सेना प्रमुख ने कहा कि हमने उत्तरी बॉर्डर पर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

नवजीवन डेस्क

आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी बातें कहीं हैं। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि पिछला साल चुनौतियों से भरा था। बॉर्डर पर तनाव था और कोरोना संक्रमण का भी खतरा था, लेकिन सेना ने इसका बेहतर ढंग से सामना किया। आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के लिए एक शक्तिशाली खतरा पैदा करते हैं, यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में टकराव की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता है।

आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने कहा है कि देश की सेना न सिर्फ पूर्वी लद्दाख में बल्कि उत्तरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट मोड में है। उन्होंने कहा कि सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है। सेना प्रमुख ने कहा कि हमने उत्तरी बॉर्डर पर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है और किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia