भारतीय सेना ने PoK में उड़ाए लश्कर के ठिकाने, 5 पाक सैनिक भी मारे गए, सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं और एक नागरिक की जान चली गई है। अब तक भारतीय सेना के 3 जवान समेत 8 लोग घायल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातर गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसमें करीब पांच पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। नीलम घाटी में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

भारतीय सेना ने PoK में उड़ाए लश्कर के ठिकाने, 5 पाक सैनिक भी मारे गए, सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना ने तंगधार में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। खबरों के मुताबाकि, सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई में आतंकियों के चार ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसमें तीन आतंकी ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एनएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पीओके के जुरा, अथमुक्कम और कुंडलसाही में आतंकवादी लॉन्च पैड्स को भारतीय सेना की तोपों द्वारा कल रात निशाना बनाया गया था। विश्वसनीय इनपुट से यह खबर मिली थी कि वहां सक्रिय आतंकवादियों की संख्या काफी बढ़ गई थी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह स्वीकार किया है कि भारतीय सैना ने कार्रवाई की है।

भारतीय सेना ने PoK में उड़ाए लश्कर के ठिकाने, 5 पाक सैनिक भी मारे गए, सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब

उधर, पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा एक नागरिक की भी जान चली गई है। अब तक पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारतीय सेना के तीन जवान समेत 8 लोग घायल हुए हैं। खबरों के अनुसार, एलओसी पर इस वक्त माहौल बेहद गर्म है। भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्तान की सेना तंगधार, नौगाम और कुपवाड़ा में लगातार फायरिंग कर रही है।

भारतीय सेना ने PoK में उड़ाए लश्कर के ठिकाने, 5 पाक सैनिक भी मारे गए, सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर में स्थानीय लोगों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में सबसे ज्यादा नुकसान चित्रकूट गांव में हुआ है। यहां पाकिस्तान की सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी में 6 घर तबाह हो गए हैं। गुंडी साल नामक के जगह पर भी दो घर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में तबाह हुए हैं।

भारतीय सेना ने PoK में उड़ाए लश्कर के ठिकाने, 5 पाक सैनिक भी मारे गए, सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में आज पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद की स्थिति पर रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है। रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Oct 2019, 3:36 PM