राजस्थानः हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश, 3 की मौत, पायलट सुरक्षित
राजस्थान के हनुमानगढ़ में इंडियन एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहां इंडियन एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दोनों पायलट को हल्की चोटें आईं है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह बहलोल नगर में हुआ है। बताया जा रहा है कि वायुसेना का यह विमान सूरतगढ़ से आ रहा था। विमान में बैठे पायलटों को लगने लगा कि यह अब हादसे का शिकार हो जाएगा, तो वह पैराशुट की मदद से विमान से बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों पायलटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia