कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 39 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने, 535 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 1287 घटकर 96833 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 7332 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6029817 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 39,742 नये मामले सामने आये हैं और इस बीच रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,742 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 13 लाख 71 हजार 901 हो गया है।

इस दौरान 39,972 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 43 हजार 138 हो गई है। सक्रिय मामले 765 घटकर चार लाख आठ हजार 212 रह गए हैं।


इसी अवधि में 535 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 20 हजार 551 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 1287 घटकर 96833 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 7332 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6029817 हो गई है जबकि 224 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131429 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia