भारत में कोरोना की नई लहर ने दी दस्तक? 24 घंटे में इतने हजार मामले आए सामने, एक्टिव केस 15 हजार के पार

देश में फिलहाल 15079 एक्टिव केस हैं, जो कि महज 0.04 प्रतिशत है। वहीं, राहत देने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत के करीब है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2527 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौर 1656 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी। वहीं 33 लोगों की इस दौरान मौत हुई है।

आपको बता दें, देश में फिलहाल 15079 एक्टिव केस हैं, जो कि महज 0.04 प्रतिशत है। वहीं, राहत देने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत के करीब है। अभी तक 4,25,17,724 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। कल 4,55,179 सैंपल की जांच की गई।


आपको बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। अभी तक वैक्सीन की 187.46 खुराक लोगों को दी जा चुकी है। इसमें पहली, दूसरी और बूस्टर डोज तीनों के आंकड़े शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Apr 2022, 11:12 AM