भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में इतने मामले आए सामने, देश की राजधानी का बुरा हाल, पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के पार
पिछले 24 घंटे में देश में 1,247 नए मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के साथ ही देश में कुल कोरोना केसों की संख्या 43,045,527 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है।
भारत में कोरोना केसों में लगभग 43 प्रतिशत कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में 1,247 नए मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के साथ ही देश में कुल कोरोना केसों की संख्या 43,045,527 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 11,860 कोरोना का एक्टिव केस हैं. ये कुल मामलों का 0.03 फीसदी है.
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट भी 7% के पार रही है। राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 501 नए कोरोना केस आए। सोमवार को आए केसों के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर,7.79 फीसदी हो गई । जो कि 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी। दिल्ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीज 1729 हैं, जो 1 मार्च के बाद सबसे ज्यादा हैं. 1 मार्च को 1769 सक्रिय मरीज थे।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। यहां पिछले 24 घंटे (सोमवार) को 115 नए केस आए हैं. सबसे ज्यादा केस गौतमबुद्ध नगर में मिले। यहां 65 केस मिले हैं। वहीं, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव केस मिले। यूपी में पिछले हफ्ते में 224 केस मिले थे। इस हफ्ते 540 केस मिले. यानी पिछले हफ्ते की तुलना में 141% केस बढ़े हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia