ग्लोबल हंगर इंडेक्स' में 101वें पायदान पर भारत, लेकिन अपनी झूठी 'ईमेज' का पेट भरने में लगा है केंद्र : सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, भारत 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स' में 116 देशों में से 101वें पायदान पर है - पाकिस्तान-बांग्लादेश-नेपाल से भी नीचे, 5 साल से कम उम्र के 32 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भारत के 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स' में 116 देशों में से 101वें स्थान पर होने के बावजूद, एक तरफ देश का किसान गेहूं पर मौसम की मार झेल रहा है और केंद्र दूसरे देशों को गेहूं बेच अपनी झूठी 'ईमेज' का पेट भरने में लगा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, भारत 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स' में 116 देशों में से 101वें पायदान पर है - पाकिस्तान-बांग्लादेश-नेपाल से भी नीचे, 5 साल से कम उम्र के 32 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं, गेहूं में 5 से 10 क्विंटल प्रति एकड़ का नुकसान हो गया, आय दुगनी नहीं हुई, अपनी झूठी 'ईमेज' का पेट भरने में लगे हैं!

वहीं एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, एक तरफ देश का किसान गेहूं पर मौसम की मार झेलकर, मोदी सरकार की अपेक्षा के चलते प्रति एकड़ 10,000 रुपये का नुकसान झेल रहा है।
दूसरी ओर प्राईवेट कंपनियों को मुनाफा कमवाने वाली मोदी सरकार हमारी गेहूं दूसरे देशों को बेच अपनी पीठ थपथपा रही है पर किसान के नुकसान का भुगतान कैसे होगा?


गौरतलब है हर साल ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रैंकिंग जारी होती है। 2021 में भारत इस रैंकिंग में 116 देशों की लिस्ट में 101वें नंबर पर रहा था। इस रैंकिंग में भारत अपने पड़ोसी देश म्यांमार (71), पाकिस्तान (92), बांग्लादेश (76) और नेपाल (76) से भी नीचे था। 2020 में भारत 117 देशों में 94वें नंबर पर था। यानी एक साल में ही भारत की रैंकिंग 7 पायदान गिर गई।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट इसलिए अहम है क्योंकि ये दुनियाभर में भूख के खिलाफ चल रहे अभियानों की उपलब्धियों और नाकामियों को बताती है। इससे पता चलता है कि किसी देश में भूख की समस्या कितनी ज्यादा है। हालांकि, सरकार इस इंडेक्स को नहीं मानती है। सरकार का कहना है कि ये रिपोर्ट सही आधार पर तैयार नहीं की जाती।


केंद्र सरकार के अनुसार विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) अगर अनुमति दे, तो भारत दुनिया को अनाज की आपूर्ति करने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनाज के भंडारण में भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। अमेरिका की फॉरेन एग्रीकल्चर सर्विस के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा चावल और गेहूं का उत्पादन चीन के बाद भारत में होता है। कृषि मंत्रालय के अनुसार, 2019-20 में भारत में 1076 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। इसी साल 1184 लाख टन चावल का उत्पादन हुआ। एक अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल 4902 लाख टन चावल और 6020 लाख टन गेहूं की खपत होती है। यानी, भारत में हर साल गेहूं और चावल की जितनी पैदावार होती है, उससे दुनिया की 15 से 20 फीसदी जरूरत पूरी हो सकती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia