हैकर्स के निशाने पर भारत: UP CMO-मौसम विभाग के बाद अब UGC का ट्विटर अकाउंट हैक
हैकर ने यूजीसी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर कंट्रोल कर लिया और दुनिया भर में कई अज्ञात लोगों को टैग करके कई सारे अप्रासंगिक ट्वीट्स किए। हैकर ने प्रोफाइल फोटो के तौर पर कार्टूनिस्ट तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
UP CMO-मौसम विभाग के बाद अब UGC का ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। यह तीसरा प्रमुख ट्विटर अकाउंट है जिसे पिछले दो दिनों में हैक किया गया है।
हैकर ने यूजीसी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर कंट्रोल कर लिया और दुनिया भर में कई अज्ञात लोगों को टैग करके कई सारे अप्रासंगिक ट्वीट्स किए। हैकर ने प्रोफाइल फोटो के तौर पर कार्टूनिस्ट तस्वीर का इस्तेमाल किया है। @ugc_india यूजरनेम वाले ट्विटर हैंडल के करीब 2,96,000 फॉलोअर्स हैं। यह अकाउंट इसकी आधिकारिक वेबसाइट से भी जुड़ा हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia