वीडियो: कोरोना से हाहाकार! संक्रमितों में विश्व में सबसे आगे निकला भारत, हर चार में एक संक्रमित इंडिया से

कोरोना वायरस के मामले में भारत ने ना सिर्फ अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, बल्कि अमेरिका को पछाड़कर भारत दुनिया में सबसे आगे निकल गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। साथ ही 2 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।

user

नवजीवन डेस्क

चीन के वुहान से जिस भयंकर महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी। आज पूरी दुनिया उसके जद में है। इससे भी ज्यादा डराने वाली बात ये है कि जो भारत अपनी कई उपलब्धियों के दम पर भी विश्व में पहले स्थान में नहीं आ पाया वो आज कोरोना के मामले में सबसे ऊपर है। यानी भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि नए कोरोना के मामलों में भारत दुनिया में सबसे आगे निकल गया है। देश में पिछले एक दिन में 3 लाख 15 हजार से ज्यादा कोविड 19 के मामले दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं 24 घंटे के भीतर दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। देखिए ये रिपोर्ट

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia