देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,108 नए केस आए सामने, 31 मरीजों की हुई मौत
देश में पिछले 24 घंटों में 5,675 मरीजों के ठीक होने के साथ कोरोना महामारी से उबरने वालों की कुल संख्या 4,39,36,092 हो गई। नतीजतन, भारत का कोविड रिकवरी रेट अब 98.71 फीसदी है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,108 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौत के नए आंकड़े के साथ देशभर में करोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,216 हो गई। सक्रिय मामले हालांकि घटकर 45,749 हो गए हैं, जो देश के कुल मामलों का 0.1 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटों में 5,675 मरीजों के ठीक होने के साथ कोरोना महामारी से उबरने वालों की कुल संख्या 4,39,36,092 हो गई। नतीजतन, भारत का कोविड रिकवरी रेट अब 98.71 फीसदी है। इस बीच, संक्रमण की दैनिक और साप्ताहिक दर क्रमश: 1.44 प्रतिशत और 1.70 प्रतिशत रही।
साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 3,55,231 टेस्ट किए गए, अब तक कुल 89.02 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए। बुधवार सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 215.67 करोड़ से अधिक हो गया। किशोर आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 4.06 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia