पंजाब में 2 KW तक बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को तोहफा, सीएम चन्नी ने बकाया बिजली बिल माफ करने का किया ऐलान

राज्य सरकार के इस फैसले के मुताबिक, 53 लाख गरीब परिवारों के 1200 करोड़ के बिजली बिल का भुगतान किया जाएगा। पंजाब सरकार के इस फैसले ने आम आदमी पार्टी के एजेंडे पर पानी फेर दिया है। पंजाब समेत कई राज्यों में आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली देने का वादा किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिजली बिल को लेकर राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को पंजाब की कांग्रेस सरकार ने बड़ा झटका दिया है। 2 KW तक बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 2 KW तक बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रेस से बात करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों के हितों के बारे में काम किया जा रहा है। पंजाब में बिजली के कनेक्शन वाले लोगों को दिक्कत हो रही है, जो अपना पुराना बिल नहीं दे पाए और उनके कनेक्शन काट दिए गए। सीएम ने कहा कि 2 KW तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंगे। साथ ही सभी के पुराने बिल सरकार अपनी ओर से भरेगी।

राज्य सरकार के इस फैसले के मुताबिक, 53 लाख गरीब परिवारों के 1200 करोड़ के बिजली बिल का भुगतान किया जाएगा। पंजाब सरकार के इस फैसले ने आम आदमी पार्टी के एजेंडे पर पानी फेर दिया है। पंजाब समेत बाकी राज्यों में भी आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली देने का वादा किया था। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने कई मौकों पर कहा कि दिल्ली की तरह इन राज्यों में भी सरकार बनने पर फ्री बिजली देंगे। AAP ने पंजाब के लिए वादा किया था कि अगर सरकार बनी तो वह लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia