पटना में ‘सुशासन बाबू’ के इंतजामों की बारिश ने खोली पोल! डिप्टी सीएम रेणु देवी का सरकारी आवास पानी-पानी

बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। पटना में हुई बारिश से बिहार विधानसभा परिसर के साथ ही सूबे से डिप्टी सीएम रेणु देवी और कई मंत्री,विधायक के आवास में जलजमाव हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में बारिश के पानी के जमा होने के बाद नीतीश सरकार के दावों की पोल खुल गई है। एक सप्ताह पहले ही उप मुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद ने कई इलाकों का दौरा किया था और मीडिया से बात करते हुए पानी जलजमापटना में इस साल जलजमाव नहीं होने के दावा किया था। लेकिन डिप्टी सीएम के आवास पर लगा पानी ने सभी दावों को खोल कर रख दिया है।

बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। पटना में हुई बारिश से बिहार विधानसभा परिसर के साथ ही सूबे से डिप्टी सीएम रेणु देवी और कई मंत्री,विधायक के आवास में जलजमाव हो गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते के साथ कई इलाकों पर भारी जलजमाव हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia