सभी के लिए वैक्सीन मुफ्त तो निजी अस्पताल क्यों लेंगे पैसे, राहुल गांधी ने पीएम की घोषणा पर उठाया सवाल
पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन में नई टीकाकरण नीति के ऐलान को लेकर राहुल गांधी ने गंभीर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सभी को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगा तो फिर निजी अस्पतालों को पैसा क्यों लेना चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा आज सभी को फ्री वैक्सीन देने के ऐलान पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि अगर वैक्सीनेशन सभी के लिए मुफ्त है तो फिर निजी अस्पताल पैसे क्यों लेंगे। उन्होंने फ्री वैक्सीन की मांग करते हुए ट्वीट किया, ''एक सीधा सवाल- अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसे क्यों लेने चाहिए।”
कोरोना कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कोरोना टीकाकरण नीति में बड़ा बदलाव करते हुए सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है। हालांकि, अपने ऐलान में पीएम ने कहा कि निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए सेवा शुल्क के तौर पर 150 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठा दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia