'अग्निपथ' पर BJP MP वरूण गांधी ने खड़े किए सवाल, कहा- अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार
वरुण गांधी ने कहा कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूं? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूं।
मोदी सरकार द्वारा हालही में आर्मी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर में इसका विरोध अभी भी जारी है। इस बीच अब बीजेपी के नेता ही सरकार की इस योजना पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर इस योजना को लेकर निशाना साधा है।
वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अगर अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं भी अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। वरुण गांधी ने कहा कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia