हैदराबाद में उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा देख रहे IB अधिकारी की मौत, गिरने से सिर में अंदरूनी चोट बन गई वजह
दुर्घटना तब हुई जब आईबी और तेलंगाना पुलिस के इंटेलिजेंस सिक्योरिटी विंग (आईएसडब्ल्यू) के अधिकारियों की एक टीम स्टेडियम में सुरक्षा की समीक्षा कर रही थी, जहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले हैं।
हैदराबाद के एक सभागार में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे एक आईबी अधिकारी कुमार अमरेश की दुर्घटनावश गिरने से मौत गई। आईबी के सहायक निदेशक कुमार अमरेश बुधवार को माधापुर थाना क्षेत्र के हाइटेक सिटी में शिल्पा कलावेदिका की फोटो लेने के दौरान दुर्घटनावश मंच के खुले क्षेत्र में गिर गए। सिर में अंदरूनी चोट लगने के कारण अचेत हो गए अमरेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना तब हुई जब आईबी और तेलंगाना पुलिस के इंटेलिजेंस सिक्योरिटी विंग (आईएसडब्ल्यू) के अधिकारियों की एक टीम स्टेडियम में सुरक्षा की समीक्षा कर रही थी, जहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले हैं।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अधिकारी मंच पर चलते हुए अपने मोबाइल फोन पर सभागार की तस्वीरें लेते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्हें पता ही नहीं चला कि वह मंच के किनारे पर पहुंच गए हैं। तभी एक कदम बढ़ाने पर 12 फीट गहरे खुले क्षेत्र में गिर गए, जिसका उपयोग ध्वनि और उपकरण लगाने और तकनीकी कर्मचारियों के बैठने के लिए किया जाता है।
मंच पर मौजूद पुलिस और आईबी टीम के अन्य सदस्य उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि, सिर में अंदरूनी चोट के कारण वह प्रतिक्रिया नहीं दे पाए। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना से वहां एक गम का माहौल बन गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia