BJP कर्नाटक में सरकार गिराने की कर रही कोशिश? डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार बोले- बीजेपी ने क्या ऑफर दिया...

शिव कुमार ने आगे कहा कि उन्हें यह भी पता है कि बीजेपी ने उन्हें क्या ऑफर दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे इस पर जानकारी मिल गई है। मैं अपने विधायकों से कहूंगा कि वो विधानसभा के पटल पर कहें कि किसने उनसे संपर्क किया और क्या ऑफर मिला।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई राज्यों में चुनाव में मिली हार के बाद भी सरकार बनाने में कामयाब रही है। विरोध दल बीजेपी पर विधायकों को खरीदने और चुनावी हुई सरकार को गिराकर लोकतंत्र पर प्रहार करने के आरोप लगाते रहे हैं। उनके इस आरोप से पीछे अपने तर्क हैं, दरअसल मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक तक में बीजेपी द्वारा इसी तरह सत्ता पर कब्जा किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी यहां फिर से सरकार गिराने की कोशिश में है। इसके लिए बैठकों का दौर भी चल रहा है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए बीजेपी द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत हैं।

सरकार को अपदस्थ करने की दिशा में काम कर रही बीजेपी पर एक सवाल का जवाब देते हुए, शिवकुमार ने कहा, "मुझे सब कुछ पता है। वे विधायक मेरे और सीएम सिद्धारमैया के पास वापस आ रहे हैं, और जानकारी दे रहे हैं कि किसने उनसे संपर्क किया, उन्होंने उनके साथ कहां बैठकें कीं।"


शिव कुमार ने आगे कहा कि उन्हें यह भी पता है कि बीजेपी ने उन्हें क्या ऑफर दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे इस पर जानकारी मिल गई है। मैं अपने विधायकों से कहूंगा कि वो विधानसभा के पटल पर कहें कि किसने उनसे संपर्क किया और क्या ऑफर मिला।"

शिवकुमार ने दोनों दलों द्वारा उन पर किए गए हमलों और आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "बीजेपी और जद (एस) परेशान हैं। उन्हें डॉक्टरों द्वारा सर्जरी की जरूरत है।"

जब उनसे पूर्व सीएम और कांग्रेस एमएलसी जगदीश शेट्टर और बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। जगदीश शेट्टर ने अपनी ताकत साबित कर दी थी। उन्होंने कहा, ''मैं इस बारे में अधिक बात नहीं करना चाहता।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia