हैदराबाद: मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में आज आ सकता है फैसला, पिछले हफ्ते पूरी हुई थी सुनवाई

18 मई, 2007 को जुमे की नमाज के दौरान मक्का मस्जिद में विस्फोट हुआ था। विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इस ब्लास्ट में 58 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एनआईए की स्पेशल कोर्ट 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट से जुड़े मामले में सोमवार यानी आज सजा सुना सकती है। पिछले हफ्ते कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले की सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी थी।

यह पूरा मामला 18 मई, 2007 का है। जुमे की नमाज के दौरान हैदराबाद के मक्का मस्जिद में विस्फोट हुआ था। विस्फोट 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इस ब्लास्ट में 58 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। स्थानीय पुलीस की शुरूआती जांच के बाद मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिय गया था। जांच के बाद सीबीआई ने एक आरोप पत्र दाखिल किया। इसके बाद साल 2011 में यह मामला सीबीआई से एनआईए के पास चला गया था। तबसे इस मामले की सुनवाई एनआईए कोर्ट में चल रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Apr 2018, 10:29 AM