मनीष सिसोदिया के घर के बाहर गेस्ट टीचर का हंगामा, स्थाई नौकरी की मांग, समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता अनिल चौधरी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर गेस्ट टीचर का जोरदार हंगामा देखने को मिला है। आपको बता दें, गेस्ट टीचर्स स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में गेस्ट टीचर्स एक बार फिर सड़कों पर है। इस बार गुस्साए गेस्ट टीचर्स ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास का घेराव किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर गेस्ट टीचर का जोरदार हंगामा देखने को मिला है। आपको बता दें, गेस्ट टीचर्स स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर इस गेस्ट टीचर्स के समर्थन में कांग्रेस उतरी है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी गेस्ट टीचर्स के बीच पहुंचे और उनके समर्थन में गेस्ट टीचर्स के साथ बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए।


अनिल चौधरी का कहना है कि सिसोदिया जी आपने वादा किया था की दिल्ली के गेस्ट टीचरों को आप स्थायी करोगे लेकिन अभी तक कोई भी गेस्ट टीचर स्थायी नहीं हुआ। आज 22000 हज़ार गेस्ट टीचरों को स्थायी करने की मांग को लेकर आ रहा हूँ टीचरों के समर्थन में।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia