'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन पर मुंबई के शिवाजी पार्क में विशाल रैली आज, INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता होंगे शामिल

राहुल गांधी ने मुंबई में सुबह मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक 'जन न्याय पदयात्रा' निकाली। पदयात्रा में सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज समापन है। राहुल गांधी ने आज मुंबई में सुबह मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक 'जन न्याय पदयात्रा' निकाली। पदयात्रा में सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं। पदयात्रा के बाद राहुल गांधी अगस्त क्रांति मैदान के पास तेजपाल हॉल में प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे।

महात्मा गांधी जब भी मुंबई में होते थे, तो मणि भवन उनका निवास स्थान होता था, जबकि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को तेजपाल हॉल में हुई थी।

इस मौके पर शिवाजी पार्क में एक विशाल रैली होगी। रैली में INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश शामिल होंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज, भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में हिस्सा लेंगी। रैली में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार भी शामिल होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Mar 2024, 8:45 AM