बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, संसद घेराव का किया प्रयास, पुलिस ने मुश्किल से रोका

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि पिछले 7 सालों में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार 22 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में आज भारतीय युवा कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद घेराव का भी प्रयास किया, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते सभी कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया गया।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, संसद घेराव का किया प्रयास, पुलिस ने मुश्किल से रोका
फोटोः IANS

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ विरोध करने के दौरान हाथों में एक वर्ल्ड कप जैसा पैम्पलेट लिया हुआ था, जिसपर महंगाई वर्ल्ड कप लिखा हुआ था। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मास्क पहने हुए थे। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी पहनी हुई थी।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, संसद घेराव का किया प्रयास, पुलिस ने मुश्किल से रोका
फोटोः IANS

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि पिछले 7 सालों में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार 22 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, संसद घेराव का किया प्रयास, पुलिस ने मुश्किल से रोका
फोटोः IANS

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की लूट नीति ने देश की जनता को तोहफे में महंगाई दी है। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा कर जनता को लूट रही है और अपने अमीर कारोबारी मित्रों के जेब भर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia