दिवाली और छठ के मौके पर बिहार जाने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, मची भगदड़, एक की मौत, कई घायल

आज जैसे ही छपरा जा रही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में काफी यात्रियों के गिरने से चोट गई। तो वहीं भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूरत रेलवे स्टेशन पर दिवाली के मौके पर घर जाने के लिए दो दिनों से भारी भीड़ देखने को मिल रही है। आज जैसे ही छपरा जा रही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में काफी यात्रियों के गिरने से चोट गई। तो वहीं भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई।

भारी भीड़ के बीच ट्रेन पकड़ने के लिए भगदड़ में गिरे यात्रियों को वहां पर मौजूर आरपीएफ के अधिकारियों ने सीपीआर देकर बचाया। भगदड़ की इस घटना में पांच यात्री बेहोश हो गए। सूरत के स्टेशन पर दीवाली और छठ पर घर जाने के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। एक दिन पहले भी यात्री ट्रेन में खिड़कियों के जरिए घुसे थे। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia