WFI अध्यक्ष पद पर रहते हुए बृजभूषण के खिलाफ कैसे होगी निष्पक्ष जांच? पहलवानों ने उठाए सवाल
WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों की लड़ाई अभी भी जारी है। भले ही धरना खत्म हो गया हो, एक कमेटी का गठन किया गया हो, लेकिन पहलवानों की असल मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है।
कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच विवाद अभी थमा नहीं है। पहलवानों का धरना भले ही खत्म हो गया हो, भले ही IOA ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी हो, लेकिन पहलवानों की मुख्य मांग को अभी भी पूरा नहीं किया गया है, यानी बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त नहीं किया है। जबकि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के साफ आरोप हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष से जांच आखिर कैसे हो पाएगी? ये सवाल खुद आरोप लगाने वाले पहलवान उठा रहे हैं। ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखे पत्र में भी खिलाड़ियों ने ये सवाल उठाए हैं। पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पूनिया ने संयुक्त तौर पर ये चिट्ठी लिखी है।
चिट्ठी में पीटी उषा के सामने चार मांगें रखी गई हैं
IOA यौन शोषण की शिकायत की जांच के लिए फौरन एक कमेटी का गठन करें
भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण इस्तीफा दें
भारतीय कुश्ती महासंघ भंग हो
भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए नई कमेटी बनाई जाए
पहलवान कर चुके हैं बृजभूषण को बर्खास्त करने की मांग
पहलवानों द्वारा खेल महासंघ के अध्यक्ष को कई बार चुनौती दी जा चुकी है और साथ ही उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग की गई। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था हमारे आरोप सच्चे हैं। हमें कुश्ती को दोबारा जीवित करना है। विनेश फोगाट का कहना था कि हम सबूतों को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं। आरोप झूठे नहीं हैं। हमारे पास सबूत भी हैं और वो पीड़िताएं भी हैं। हम अध्यक्ष को इस्तीफा लेने के साथ उनको जेल में डलवाएंगे। हम फेडरेशन को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं। ये फेडरेशन रहेगा तो उनके लोग काम करेंगे और फिर परेशान करेंगे।
आश्वासन पर पहलवानों का धरना खत्म
दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहा पहलवानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है। शुक्रवार की देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दूसरे दौर की बातचीत के बाद खिलाड़ियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का फैसला किया। अनुराग ठाकुर ने WFI प्रमुख पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की और खिलाड़ियों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
इसके साथ ही ये एक कमेटी 4 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब कुश्ती संघ का काम भी कमेटी देखेगी। कुश्ती संघ के मौजूदा अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह जांच पूरी होने तक संघ के काम से दूर रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से देर रात हुई बैठक के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, “खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया। हमें उम्मीद है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए फिलहाल हम विरोध वापस ले रहे हैं।”
मैरीकॉम करेंगी कमेटी की अध्यक्षता
IOA ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है। इस कमेटी की अध्यक्षता मैरी कॉम करेंगी। जबकि अलकनंदा अशोक उपाध्यक्ष होंगी। सदस्यों में डोला बनर्जी, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं। इस बात पर सर्वसम्मति से सहमति बनी कि मीडिया ट्रायल के बहकावे में नहीं आना चाहिए। निर्णय लिया कि 2013 के महिला अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न की रोकथाम के अनुसार एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए और दोनों पक्षों को सुनना होगा। उसके बाद IOA अध्यक्ष को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी
बृजभूषण सिंह पर विनेश फोगाट ने लगाए थे गंभीर आरोप
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन में शामिल स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। फोगाट ने यह भी आरोप लगाया कि वह बृज भूषण द्वारा मानसिक उत्पीड़न से पीड़ित थीं, फोगाट ने साथ ही कहा कि उन्होंने आत्महत्या पर विचार किया था।
विनेश ने अपने बयान में कहा, ''कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है।'' विनेश फोगाट ने कहा है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने कई लड़कियों का यौन शोषण किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पुरुष कोच भी लड़कियों और महिला कोच का यौन शोषण करते हैं।
विनेश फोगाट ने कहा था "टोक्यो ओलंपिक में हार के बाद डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे 'खोटा सिक्का' कहा। डब्ल्यूएफआई ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मैं हर दिन अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचती थी। अगर किसी पहलवान को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की होगी।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia