कोरोना का कहर: अस्पतालों में युद्ध जैसे हालात, एक घंटे में हो रही कई मौतें, बेड के इंतजार में बीमार!
कोरोना के कारण कई देशों में युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। अस्पतालों के हालात जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां थोड़ी-थोड़ी देर में ही विशेष चेतावनी वाली घंटी बज रही है। अमेरिका की एक ऐसे ही अस्पताल के बारे में खबर है कि यहां 40 मिटन के अंदर ही 6 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना के कारण कई देशों में युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। अस्पतालों के हालात जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां थोड़ी-थोड़ी देर में ही विशेष चेतावनी वाली घंटी बज रही है। अमेरिका की एक ऐसे ही अस्पताल के बारे में खबर है कि यहां 40 मिटन के अंदर ही 6 लोगों की मौत हो गई है। सभी की मौत हृ्दय गति रुकने से हुई है। सारे मृतक कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इतना ही नहीं यहां एक घंटे से भी कम समय में कम से कम पांच बार अस्पताल की विशेष चेतावनी वाली बेल बजी, जिसका मतलब है कि मरीज को तुरंत सांस वापस लाने के लिए मेडिकल सहायता की जरूरत है। मरीजों की हालत इतनी खराब कि एक धड़कन के समय के बराबर भी देर हुई तो जान जाने का खतरा।
ये तो सिर्फ एक अस्पताल की बात थी, अमेरिका में कोरोना से संक्रमति हजारों लोगों का यही हाल है। परेशान करने वाली बात ये है कि अभी हजारों और इस हाल में आने वाले हैं। कोरोना ने अमेरिका में कहर बरपाया हुआ है। यहां कोरोना वायरस की वजह से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें न्यूयॉर्क में हुई हैं। सीएनएन के प्रतिनिधि ने ब्रूकलिन के द यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल का दौरा किया तो हालात युद्ध के दौर से बदतर पाए। यह अस्पताल अब केवल कोरोना के मरीजों का ही इलाज कर रहा है। यहां आए मरीजों में से 25 फीसदी की मौत हो चुकी है। डॉक्टर बताते हैं कि यह अस्पताल का दोष नहीं है, बीमारी ही ऐसी है।
अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स को सांस लेने की फुर्सत नहीं है। स्टाफ ने एक शव को लपेटा और 30 मिनट के अंदर शव को रवाना किया गया, उस जगह को सैनिटाइज किया गया और वहां फिर गंभीर हालत में आया एक नया मरीज रख दिया गया। लगभग ऐसा ही हाल बाकी अस्पतालों का भी है।
इस अस्पताल में आए केवल 90 फीसदी मरीज 45 साल से ऊपर के हैं। 60 फीसदी की उम्र 65 से ज्यादा है। कई मरीज 20 से 30 साल के भी हैं। एक मरीज तो 3 साल का बच्चा भी था। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी है और इनसे मुकाबला करने के लिए वे तैयार नहीं थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Corona ACTIVE CASES
- Corona Affected Countries
- COVID19
- Death Due to Coronavirus
- Corona in America
- American Hospital