बिहार में कोरोना के मामलों में भयावह उछाल, एक दिन में 935 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सोमवार को 935 नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 432, जहानाबाद में 63, औरंगाबाद में 26, बेगूसराय और भागलपुर में 22-22, गया, समस्तीपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में 32-32 और सारण में 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
देश के कई राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना फिर से लोगों को डराने लगा है। राज्य में सोमवार को इस साल में पहली बार एक दिन में सबसे अधिक 935 कोरोना के नए मरीज मिले, जिससे अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,312 हो गई है। इस बीच, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,586 हो गई है।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी सूचना के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 935 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद वर्तमान में बिहार के 38 जिलों में कोरोना के कुल 4,143 सक्रिय मरीज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 72,418 नमूनों की जांच की गई। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 349 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 2,63,582 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 97.87 फीसद है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 935 नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 432 और जहानाबाद में 63, औरंगाबाद में 26, बेगूसराय और भागलपुर में 22-22, गया, समस्तीपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में 32-32 और सारण में 20 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,586 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा पटना के 466 लोग शामिल हैं।
इस बीच, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना जिला प्रशासन लगातार एहतियाती कदम उठा रहा है। सरकार ने राज्य में 11 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। पटना के सरकारी और अन्य अस्पतालों में बेडों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच, मास्क चेकिंग अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia