मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद ट्रैक्टर-बस खाई में गिरे, 5 लोगों की मौत, 42 घायल

नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोग एक निजी बस से पंढरपुर जा रहे थे। बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई। 42 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिनले के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हउआ। सभी घायलों को नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा तड़के करीब 1 बजे हुआ। नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया, "आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोग एक निजी बस से पंढरपुर जा रहे थे। बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई। 42 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि 5 लोगों की मौत हुई है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia