मध्य प्रदेश के सतना में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 37 घायल 

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 37 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में से 8 की हालत गंभीर है। घटना स्थल राजधानी से लगभग 500 किलोमीटर दूर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार की सुबह निजी यात्री बस के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है और 37 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में से 8 की हालत गंभीर है। घटना स्थल राजधानी से लगभग 500 किलोमीटर दूर है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरपाटन थाना क्षेत्र में हिनौता से अमरपाटन आ रही यात्री बस तिराही गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

थाना प्रभारी आर पी मिश्रा ने बताया कि, “इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 37 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।”

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पलटते ही कई यात्री नीचे दब गए और चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, उसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia