मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 20 घायल

एसपी सुधीर अगरवा ने बताया कि हादसे में 17-20 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 6 लोगों की मौत हो गई है। बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। हादसा तब हुआ जब बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के मैहर में बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों की मौत और करीब 20 लोग घायल हो गए। यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नादन देहात थाने के पास हुआ। शनिवार रात करीब 11 बजे प्रयागराज से नागपुर जा रही बस सड़क किनारे खड़े पत्थर से लदे डंपर ट्रक से टकरा गई।

मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल के मुताबिक, हादसे में घायलों में से करीब छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सतना रेफर किया गया है।

एसपी सुधीर अगरवा ने बताया, "इस हादसे में 17-20 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 6 लोगों की मौत हो गई है। बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। हादसा तब हुआ जब बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।''

उन्होंने यह भी बताया कि अन्य घायलों का इलाज मैहर और अमरपाटन के अस्पतालों में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia