उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, वाहन पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के पलिया-भीरा रोड पर वाहन के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पलिया-भीरा रोड पर एक वाहन के पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसपी संजीव सुमन ने यह जानकारी दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क किनारे गड्ढे में फंसने की वजह से एसयूवी कार पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में 7 लोग घायल हो गए। एसयूवी कार में 12 लोग सवार थे, जिसमे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia