गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

हादसा भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर हुआ। ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह हादसा भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर सोमवार देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कार में सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के रहने वाले हैं। हादसे के समय कार में 10 लोग सवार थे। यह लोग शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।

इससे पहले गुजरात के पाटन में दिवाली के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ था। पाटन जिले के चाणस्मा तहसील के रामगढ़ के पास छोटा हाथी टेम्पो और ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।

यह परिवार दिवाली के मौके पर कड़ी से वडा गांव जा रहा था। इसी दौरान चाणस्मा हारिज हाईवे कार और छोटा हाथी टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia