दिल्ली में कोरोना की भयावह रफ्तार जारी, आज 15 हजार नए केस आए, 6 लोगों की हुई मौत

दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इस समय कुल 1091 मरीज भर्ती हैं। इनमें कुल 135 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 869 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। साथ ही 769 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 211 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 24 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार अब भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 15 हजार के पार नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 6 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर बढ़कर साढ़े 15 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा 25,127 हो गया है।

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15097 नए मामले सामने आए हैं, जिससे दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 31498 हो गई है। इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 15.34 फीसदी हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कुल 6900 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस भी जा चुके हैं।


इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1091 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 135 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 869 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। साथ ही 769 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 211 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 24 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

दिल्ली में कुल 14937 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 14, 89, 463 हो गया है। वहीं अब तक 14,32,838 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में बीते 24 घंटे में 98,434 कोरोना जांच की गई, इनमें 80,051 आरटीपीसीआर जांच हुई और 18383 एंटीजन जांच की गई हैं।

वहीं दिल्ली में जैसे जैसे मामले बढ़ रहे हैं उसी के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ रही है, मौजूदा वक्त में कुल 5168 कंटेनमेंट जोन्स हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia