दिल्ली में भयावह हुआ कोरोना संकट, अस्पतालों में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची, केजरीवाल ने लगाई गुहार
कोरोना के कहर के बीच दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन बहुत तेजी से खत्म होता जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कई अस्पतालों में 8 से 12 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है। सुबह तक ऑक्सिजन नहीं पहुंची तो हाहाकार मच जाएगा।
दिल्ली में कोरोना वायरस के भयावह कहर के बीच अब नया संकट खड़ा हो गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राजधानी के ज्यादातर अस्पतालों में ऑक्सीजन का गंभीर संकट पैदा हो गया है। सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, "मैं पुन केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं। कुछ अस्पतालों में कुछ ही घंटे के लिए ऑक्सीजन बची है।"
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर सब अस्पतालों से एसओएस फोन आ रहे हैं। ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो। इस पर केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार कोरोना के वर्तमान हालातों पर अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री केजरावील ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। हम केंद्र सरकार से भी लगातार बात कर रहे हैं। दिल्ली में बड़े स्तर पर ऑक्सीजन बेड्स बढ़ाने का काम भी जारी है। बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ दिल्ली में अधिक से अधिक संख्या में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली में अधिक से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर बल देने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि देखा जा रहा है कि अस्तपाल में आने वाले अधिकतर मरीजों में ऑक्सीजन स्तर कम पाया जा रहा है। उनको जल्द से जल्द ऑक्सीजन दिया जा सके, जिससे कि उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार आ सके और बेहतर इलाज मिल सके।
समीक्षा बैठक में दिल्ली में दूसरे राज्यों से आ रहे ऑक्सीजन के सिलेंडर पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने सीएम को अवगत कराया कि दिल्ली में नोएडा और राजस्थान से ऑक्सीजन के सिलेंडर आते हैं। नोएडा और राजस्थान से ऑक्सीजन के सिलेंडरों को दिल्ली तक पहुंचने में कई तरह की बांधाओं का सामना करना पड़ता है और जब भी बाधाएं आती हैं, तब केंद्र सरकार से बात करनी पड़ती है।
सीएम ने अधिकारियों को केंद्र सरकार से बात कर इन बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार से बातचीत जारी है और केंद्र से मांग की जा रही है कि नोएडा और राजस्थान से आने वाले ऑक्सीजन के सिलेंडरों को बिना किसी बांधा के दिल्ली आने दिया जाए। इससे ऑक्सीजन के सिलेंडरों को दिल्ली में पहुंचने में कम समय लगेगा और लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सकेगी।
(नवजीवन के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia