आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद मिनी बस पलटी, दो लोगों की मौत, 24 घायल
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अखिलेश नारायण ने कहा कि जब दुर्घटना हुई तब मजदूरों को लेकर मिनी बस असम से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस फिरोजाबाद के नसीरपुर पहुंची, चालक को नींद आ गई और उसने वाहन को डिवाइडर से टकरा दिया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह एक डिवाइडर से टकराने के बाद वाहन के पलट जाने से मिनी बस के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गये। हादसे में 24 घायल यात्रियों में से 12 को इटावा के सैफई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अखिलेश नारायण ने कहा कि जब दुर्घटना हुई तब मजदूरों को लेकर मिनी बस असम से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस फिरोजाबाद के नसीरपुर पहुंची, चालक को नींद आ गई और उसने वाहन को डिवाइडर से टकरा दिया। हादसे में मृत महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia