हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि उसकी सरकार में कृषि और बागवानी आयोग का गठन किया जाएगा। इसमें किसानों और बागवानों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। आइए ग्राफिक्स के जिरए यह समझने की कोशिश करते हैं कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कौन-कौन से वादे किए हैं?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शिमला में अपना घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहें। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सर्भी वर्गों का ख्लाल रखा है। पार्टी ने जनता से कई बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि जैसे ही उसकी सरकार राज्य में आएगी कैबिनेट की पहली बैठक में राज्य के युवा बेरोजगारों, बुर्जों समेत अन्य वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत फैसले लिए जाएंगे।

आइए ग्राफिक्स के जरिए यह जानते हैं कि सरकार बनते ही वह कौन से फैसले हैं जो कांग्रेस की सरकार ने कैबिनेट की पलही बैठक में फैसला लेने का वाद किया है।

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में हिमचाल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी है। पार्टी ने कहा है कि जैसे राज्य में उसकी सरकार बनेगी वह कैबिनेट की पहली बैठक में युवाओं को रोजगार देने के लिए फैसेले लेगी।

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि राज्य में उसकी सरकार गठन के साथ ही पहली कैबिनेट बैठक में वह पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर फैसले लेगी।


हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किसानों पर जोर दिया है। कांग्रेस ने किसानों से वादा किया है कि प्रदेश में उसकी सरकार बनने के बाद वह एक नीति लाएगी, जिससे बागबान खुद फलों की कीमत तय कर सकेंगे। साथ ही भूमि अधिग्रहण पर जमीन के मालिकों को 4 गुना मुआवजा दिया जाएगा।

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स पालन से जुड़े राज्य को लेगों से भी अहम वादे किए हैं। पार्टी ने कहा है कि ऐसे व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए नीति बनाएगी। साथ ही भेड़ पालकों को बाल काटने के लिए मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।


हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

कांग्रेस पार्टी ने पशु चारा के लिए खास अनुदान देने का वादा किया है। साथ ही चार गायों की खरीद पर सब्सीिडी दी जाएगी। पार्टी ने कहा है कि राज्य में उसकी सरकार बनने पर सभी इलाकों में आधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी।

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

पशु पालकों से दूध और गोबर खरीदने को लेकर पार्टी ने अहम वादा किया है। साथ यह भी कहा है कि पशु अस्पतालों में पशुओं के लिए फ्री में दवाइयां दी जाएंगी।


हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में खेती और बागवाली को लेकर कई बड़े वादे किए हैं। इन फसलों से किसानों की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है।

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं-किसानों समेत कई वर्गों के लिए बड़े वादे, जानें और क्या है खास

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने के बाद वह खेती और बागवानी को ध्यान में रखते हुए खेती एवं भागवानी आयोग का गठन करेगी। साथ ही सोलन जिले में फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने समेत कई बड़े वादे किए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia