हिमाचल चुनाव: निजी वाहन में EVM मिलने पर 6 चुनाव कर्मी सस्पेंड, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था ईवीएम!

चुनाव आयोग ने मतदान कर्मियों द्वारा निजी वाहन से ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक लाने पर आपत्ति जताते हुए जांच के निर्देश दिए थे। अब निलंबन की कार्रवाई की गई है। आयोग द्वारा कब्जे में ली गई ईवीएम की जांच की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र की दत्तनगर पंचायत में देर शाम निजी वाहन में ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद आयोग ने लापरवाही बरतने के आरोप में 6 चुनाव कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें चार पोलिंग मतदान कर्मियों समेत दो सुरक्षा कर्मी शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने मतदान कर्मियों द्वारा निजी वाहन से ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक लाने पर आपत्ति जताते हुए जांच के निर्देश दिए थे। अब निलंबन की कार्रवाई की गई है। आयोग द्वारा कब्जे में ली गई ईवीएम की जांच की जाएगी।


शनिवार देर शाम को निजी वाहन से ईवीएम मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए हंगामा किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद चुनाव पर्यवेक्षक भावना गर्ग ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत कराया था।

पूरा मामला क्या है?

बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 8 बजे हिमाचल प्रदेश के रामपुर से 12 किलोमीटर दूर दत्तनगर पंचायत स्थित पोलिंग बूथ में मतदान संपन्न करवाकर चुनाव कर्मी निजी वाहन से ईवीएम रामपुर स्थित स्ट्रांग रूम के लिए लेकर जा रहे थे। इस संबंध में उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र मोहन को सूचना भी दी। इस पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कर्मियों को वापस जीपीएस लगे सरकारी वाहन में ईवीएम मशीन लाने के निर्देश दिए थे। इसी बीच जब चुनाव कर्मी जब दत्तनगर की तरफ मुड़े तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी वहान में ईवीएम देखा और हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायक नंदलाल भी मौके पर पहुंच गए। हंगामे की सूचना मिलेत ही सहायक निर्वाचन अधिकारी और डीएसपी रामपुर मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत कराया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia