महाराष्ट्र के पुणे में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, तीन लोगों की मौत

ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा बावधन बुद्रुक गांव के पास हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। हिंजवडी पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मी और विमानन अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा सुबह 7:00 बजे से 7:10 बजे के बीच हुआ। हादसा क्यों हुआ, फिलहाल इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।


इससे पहले अगस्त महीने में भी पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। हादसे में चार लोग घायल हुए थे. मुंबई के जुहू से हेलीकॉप्टर ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान पुणे के पौड इलाके में खराब मौसम और तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia